आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Curvv, जानिए कीमत

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Tata Curvv : भारतीय कार बाजार में लॉन्च हुई देश की सबसे पॉवरफुल कंपनी Tata की ये शानदार कार Tata Curvv. यह कार मार्केट में एडवांस फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ लॉन्च हुई है.

जिसके बारे में हम आपको आज इस खबर में बताने वाले है. जैसे इस कार कीमत क्या होगी और इसमें कितने cc का इंजन मिलेने वाले हैं –

आपको बता दें कि यह आकर्षक लुक वाली कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

Tata Curvv की कीमत होगी 9.99 लाख रुपये –

Tata कंपनी की इस शानदार की कीमत भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक बताई जा रही है. जिसके बीच इस कार के कुल 34 शानदार वेरिएंटस आते है।

Tata Curvv में मिलेगा 1199 cc और 1497 cc का इंजन –

इस शानदार कार में आपको कंपनी की तरफ से दो अलग-अलग इंजन देखने को मिलते है. जो एक तो हैं Petrol और दूसरा Diesel. आइए जानते हैं इन दोनों इंजन के बारे में डिटेल्स से :

  • 1199 cc Petrol – 118bhp power at 4000 rpm and 170 NM Torque at 1750 rpm
  • 1497 cc Diesel – 123bhp power at 5000 rpm and 225 NM Torque at 1750 rpm

यह दोनों इंजन मार्केट में Turbocharged टेक्नॉलॉजी के साथ आते है।

Tata Curvv में मिलते हैं 2 ट्रांसमिशन सिस्टम –

Tata कंपनी की यह शानदार कार मार्केट में 2 ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ लॉन्च हुई हैं :

  • MT – Manual Transmission System
  • AMT (DCT) – Automatic Transmission System

Tata Curvv में मिलते हैं 2 फ्यूल ऑप्शन –

मार्केट में इस कार को कंपनी ने 2 फ्यूल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया हैं :

  • Petrol
  • Diesel

Tata Curvv में मिलेंगे कुल 11 कलर्स –

11 शानदार कलर ऑप्शन के साथ यह कार भारत में लॉन्च हुई है. जिसमें 6 तो सिंगल कलर हैं और 5 डयॉल टोन कलर्स.

Single Colors

  • Red – Flame Red
  • White – Pristine White
  • Grey – Daytona Grey
  • Blue – Opera Blue
  • Grey – Pure Grey
  • Gold – Gold Essence

Dual Tone Colors

आपको बता दें कि डयॉल टोन कलर्स में इस कार की छत का कलर ब्लैक होने वाला है.

  • Pristine White के साथ Black
  • Opera Blue के साथ Black
  • Flame Red के साथ Black
  • Gold Essence के साथ Black
  • Pure Grey के साथ Black

Tata Curvv कार के अंदर और बाहर के फीचर्स –

Tata Curvv शानदार कार में आपको कंपनी ने अंदर और बाहर की तरफ काफी शानदार और एडवांस टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स दिये है. जिससे आपकी कार और भी आकर्षित दिखाई देगी।

अंदर के फीचर्स –

  • Sunroof – Panormic (बड़े आकार की)
  • Taillgate – Powered with latest technology
  • For voice control – Alex, Siri and Google system
  • Ventilated seats – Only front
  • Eletric adjustable seats – Only for driver
  • Automatic wiper – While rain
  • Headlmaps – With automatic option
  • EPB – Electronic Parking Brake system
  • Infotainment system – 12.3 inch large touchscreen
  • Instrument cluster – 10.25 inch
  • Music system – Nine speaker JBL speaker in full car
  • Phone connects – Both Android auto and apple car play system
  • Phone charging – Wireless option
  • Car information app – IRA technology app

बाहर के फीचर्स –

  • CAR Roof – Both dual tone colors and signle colors
  • Antena – Shark fin
  • Door handles – Flush
  • Alloy wheels – 18 inch large size
  • DRLs – Led
  • Headlamps – Led
  • Fog lamps – Led
  • Taillamps – Led

Tata Curvv में मिलेंगे ABS के साथ कई फीचर्स –

इस कार में आपको कंपनी की तरफ काफी सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में डिटेल्स से :

  • Airbags – Six in full car
  • ABS with EBD – Automatic Braking system with Electronic Brake Distribution
  • ESP – Electronic Stability Program
  • Camera – 360 for safe driving
  • Cruise Control system

Also Read This –

  1. Honda City की ये लग्जरी गाड़ी मचाएगी धमाल, Hyundai को कर देगी फेल
  2. Maruti Suzuki Dzire Facelift इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स
  3. 36 kmpl वाली इस Maruti WagonR ने जीता लोगों का दिल, बहुत ही कम है कीमत

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.