एडवांस टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स से लैस होगा Yamaha Neos, इस दिन होगी लॉन्च

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Yamaha Neos : यामाहा की तरफ से जल्द ही Yamaha Neos इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाने वाला है, इसमें दो लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी जो 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज होगी और इसका मुकाबला सीधे TVS iQube और Ather 450X से होगा।

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा जल्द ही इंडियन मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, कंपनी का आगामी ईवी स्कूटर Yamaha Neos होगा, जो बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आएगा। आईए लॉन्च से पहले Yamaha Neos Expected Features के बारे में जानते हैं।

Yamaha Neos में मिल सकते हैं ये फीचर्स-

यामाहा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल्ली डिजिटल डिस्पले मिल सकती है जिसमें स्पीड, बैटरी परफॉमेंस, बैटरी चार्जिंग, रेंज आदि की जानकारी मिलती रहेगी।

इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, क्लॉक, कॉल मैसेज अलर्ट और लॉ बैटरी अलर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।

कितनी मिलेंगी Yamaha Neos में रेंज-

यामाहा के इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.03kW की मोटर दी जाएगी, जो 136.0Nm की टॉर्क जनरेट कर सकती है, वहीं इसमें डुएल बैट्री पैक दिया जाएगा और यह 70 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार डिजाइन के साथ आने वाला है और इसमें ब्लैक कलर के साथ तीन और कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ड्राइवर की सुविधा का भी खास ख्याल रखेगी और इसमें एक बेहतरीन, आरामदायक और बड़ी सीट देगी।

कब लॉन्च होगा Yamaha Neos-

Yamaha Neos launch date की बात की जाए तो BikeDekho के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटी अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

खैर कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में नहीं बताया है, तो ऐसे में सिर्फ इनका अंदाजा ही लगाया जा सकता है।

3 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं Yamaha Neos-

Yamaha कंपनी के इस नये लॉन्च होने वाले स्कूटर में आपको ये 3 शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है. आइए जानते हैं:

  • White
  • Green
  • Black

Also Read This –

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.