लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आग लगाने आ गई Maruti Fronx 2024, ये होगी कीमत

Sandeep Newz Fast, New Delhi,Maruti Fronx 2024 : अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए खास होने वाली है। मारुति की Maruti Fronx 2024 को कंपनी ने मार्केट में हाल ही में कुछ ही दिनों पहले लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी की मार्केट में डिमांड खूब तेजी से बढ़ती जा रही है।

जिसके चलते इस गाड़ी की लुक ने आते ही लाखो लोगों के दिलों पर राज कर लिया है। Maruti Fronx 2024 को खरीदने को लोगों को सपना बन चुका है। दमदार इंजन वाली जबरदस्त गाड़ी को लोग काफी पसंद कर करते है।

मार्केट में मारुति कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को जबरदस्त फीचर्स के साथ शामिल किया गए है। इसी के साथ बता दें कि इस गाड़ी में आपको माइलेज भी शानदार मिलने वाली हैं। देखिए इस मॉडल की कीमत और फीचर्स के बारे में-

Maruti Fronx 2024 में मिलेंगे एडवांस फीचर्स –

Maruti Fronx 2024 में शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी ने इस गाड़ी में ऐसे – ऐसे फीचर्स दिए है जो लोगों को काफी आकर्षित करने वाले है।

  • Digital odometer
  • touch screen infotainment system
  • digital speedometer,
  • digital odometer
  • power windows
  • airbags
  • anti-lock braking system
  • Bluetooth connectivity
  • great music system
  • seat belt, 360 degree rear parking sensor
  • USB charging port
Maruti Fronx 2024 में मिलेगा धाकड़ इंजन –

इस गाड़ी में इंजन की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में धाकड़ और पावरफुल इंजन मिलने वाला है जो आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। मारुति कंपनी ने इस गाड़ी में 1.00 लीटर का टर्बो चाइल्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि यह इंजन 100Bhp की अधिकतम पावर पर 150Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Maruti Fronx 2024 की इतनी होगी कीमत –

अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो आपको भारतीय बाजार में मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा आपको इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 13.04 लाख रुपये है। इस गाड़ी को आप किसी पास के मार्केट से खरीद सकते है।

Also Read This :
Tata Punch को सीधे टक्कर देने आ रही Maruti Suzuki Hustler, कीमत होगी इतनी 
Tata Punch को सीधे टक्कर देने आ रही Maruti Suzuki Hustler, कीमत होगी इतनी 
TATA की धज्जियां उड़ाने आ गई Nissan X-Trail, जानें फीचर्स और कीमत

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.