इंडियन ऑटो मार्केट में आग लगाने आ गई Mahindra Thar Roxx, मिलेगा धाकड़ लुक

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Mahindra Thar Roxx : हैलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए जानी मानी भारतीय फोर व्हीलर कंपनी की नी शानदार कार Mahindra Thar Roxx लेकर आए है।

इस गाड़ी में आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसी के चलते आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको पावरफुल इंजन भी मिलने वाले है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाड़ी की 3 अक्टूबर से बुकिंग शुरु होगी। आइए जानते है नीचे लेख में इस गाड़ी की कीमत के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से –

Mahindra Thar Roxx features –

महिन्द्रा की इस नई कार में अगर फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस गाड़ी स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स दिए है जो मार्केट में लोगों को खूब आकर्षित करने वाले है। कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

  • Automatic Climate Control
  • Power Steering
  • Panoramic Sunroof
  • LED headlight
  • Ventilator Seat
  • Apple CarPlay
  • Power window
  • Touch Screen Infotainment System
  • Advanced Driver Assistant System
  • Antilog Braking System
  • Android Auto Connectivity
Mahindra Thar Roxx engine – 2.5 liter

अगर इस गाड़ी में इंजन की बात करें तो आपको इस गाड़ी में दमदार इंजन मिलने वाला है। इस गाड़ी में आपको पेट्रोल वेरिएंट में 2.5 liter turbo इंजन दिया गया है जो 160 हॉर्स पावर और 330 Nm का टॉप जनरेट करने में भी सफल होगी। और डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 152 हॉर्स पावर और 330 Nm का टॉक पैदा करने में भी सफल होगा।

Mahindra Thar Roxx price – 12.99 लाख रुपये

अगर आप Mahindra Thar Roxx गाड़ी को लेना चाहते है। इस गाड़ी की कीमत आपको भारतीय बाजार में लगभग 12.99 लाख रुपये तक की मिलने वाली है। आप किसी पास के शोरुम में जाकर इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह कार आपके लिए सबसे बेस्ट कार होने वाली है।

Also Read This :
धाकड़ माइलेज के साथ लॅान्च हुई New Jawa 42 Bobber बाइक, मिलेगा घातक लुक
Tata Punch को सीधे टक्कर देने आ रही Maruti Suzuki Hustler, कीमत होगी इतनी 
आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Curvv, जानिए कीमत

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.