New Maruti Ciaz देखकर गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल, फैमिली के लिए बेस्ट

Sandeep Newz Fast, New Delhi, New Maruti Ciaz : Maruti Ciaz एक शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आती है, इसमें 500 लीटर से अधिक बूट स्पेस मिलता है।

मारुति सुजुकी कम्पनी सेडान और एसयूवी कार के लिए जानी जाती है, इस कंपनी की गाड़ियां सभी सेगमेंट में धूम मचाती नजर आती हैं। मारुति जल्द ही अपनी सियाज कार का नया मॉडल (Maruti Ciaz 2024 Model) पेश करने वाली है।

बता दे सियाज एक सेडान कार है जो 5 सीटर वेरिएंट में आती है, यह एक परफेक्ट फैमिली कार मानी जाती है क्योंकि इसमें 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, ऐसे में कर में चार-पांच लोग बैठने के बाद भी काफी जगह बच जाती है।

मारुति सियाज भारतीय बाजार में कई वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन इसका एक वेरिएंट इस समय सबसे ज्यादा बिक रहा है।

Maruti Ciaz का सबसे ज्यादा बिक रहा है यह वेरिएंट-

बता दे मारूति सियाज का Maruti Ciaz Zeta वेरिएंट इन दोनों सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इस वेरिएंट में सेमी डिजिटल क्लस्टर, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईवीडी, ESC, ग्रोव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, keyless एंट्री, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जा रही है।

Maruti Ciaz Zeta की परफॉर्मेंस-

परफॉर्मेंस के मामले में भी यह कार काफी शानदार है क्योंकि इसमें 1462 cc, 4 सिलेंडर, K15 Smart Hybrid Petrol Engine दिया गया है जो 103.25bhp की पावर और 138nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स सिस्टम के साथ जुड़ा है। बता दें मारुति सियाज जेटा 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

कितनी है Maruti Ciaz Zeta की कीमत-

अब यदि मारुति सियाज के इस वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि Ciaz Zeta की एक्स शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपए है।

Maruti Ciaz में मिलते हैं कुल 6 कलर ऑप्शन-

कलर ऑप्शन की बात करें तो इस कार में आपको 6 शानदार कलर्स देखने को मिलते है. आइए जानते हैं वह कौन-कौन से हैं :

  • Black का Pearl Midnight Black
  • Blue का Prme. Celestial Blue
  • Red का Prme. Opulent Red
  • Silver का Prme. Splendid Silver
  • Brown का Prme. Dignity Brown
  • White का Pearl Arctic White

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.