Sandeep Newz Fast, New Delhi, Kia Seltos HTX IVT : किआ की सेल्टोस कार कई वेरिएंट में खरीदी जा सकती है, लेकिन इसका एक ऑटोमेटिक पैट्रोल वेरिएंट इन दिनों सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है।
किआ की सेल्टोस कार अपने स्टाइलिश डिजाइन, आरामदायक केबिन और शक्तिशाली इंजन के लिए जानी जाती है, इस एसयूवी कार में एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। किआ सेल्टोस भारतीय बाजार में कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है,
यह डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में आती है वहीं इसमें ट्रांसमिशन के भी ऑटोमेटिक (AMT) और मैनुअल दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं, वैसे तो इस कार के सभी वेरिएंट ही टॉप क्लास है लेकिन वर्तमान समय में इसका एक वेरिएंट सबसे ज्यादा बिक रहा है।
सबसे ज्यादा बिक रहा Kia Seltos का यह वेरिएंट-
यहां हम सबसे ज्यादा बिकने वाले किआ सेल्टोस के जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं वह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल वेरिएंट में आने वाला Kia Seltos HTX IVT है। किआ सेल्टोस का यह मिड वेरिएंट है जो टू व्हील ड्राइव और 5 पैसेंजर कैपेसिटी के साथ आता है।
Kia Seltos HTX IVT के फीचर्स-
Kia Seltos HTX IVT में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इको, नॉर्मल और सपोर्ट तीन ड्राइविंग मोड के साथ पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एडजेस्टेबल सीट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एसी वेंट्स, 4.2 इंच डिजिटल क्लस्टर, एबीएस, ईबीडी जैसे सभी आधुनिक फीचर्स मिल जाएंगे।
Kia Seltos HTX IVT का इंजन और माइलेज-
किआ सेल्टोस के इस वेरिएंट में 1497 cc SmartStream G1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो IVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है, बता दे यह कार 17.7kmpl का माइलेज दे सकती है।
Kia Seltos HTX IVT की कीमत-
अब अगर किआ सेल्टोस एचटीएक्स आईवीटी की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.95 लाख रुपए से शुरू होती है।
Kia Seltos HTX IVT में मिलते हैं कई शानदार कलर्स-
Kia Seltos कार के इस मॉडल में कंपनी ने काफी शानदार कलर ऑप्शन दिये है. जिसमें आपको White, Blue, Grey, Red और Silver के साथ-साथ और भी कई कलर्स देखने को मिलते है।