Sandeep Newz Fast, New Delhi, Revolt RV1 Electric Bike : रिवोल्ट मोटर्स ने नई कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी1 लॉन्च हो गई है इसमें 160 किलोमीटर की रेंज मिल रही है और यह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
रिवोल्ट मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइकें काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं, रिवोल्ट की Revolt RV400 EV बाइक जब भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी तो इसने ग्राहक को खूब दीवाना बनाया था, अब इसी बीच रिवोल्ट ने इंडियन मार्केट में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है।
रिवोल्ट की नई ईवी बाइक लॉन्च-
बता दे रिवोल्ट मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई कम्यूटर ईवी बाइक Revolt RV1 और Revolt RV1 Plus उतार दी है।
Revolt RV1 वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2.8 kW की मोटर के साथ 2.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 2 घंटे 15 मिनट का समय लेती है और फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है।
जबकि RV1+ वेरिएंट में 3.24 kWh की बैटरी दी गई है जो करीब 3 घंटे 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है और फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
बता दे दोनों बाइकों की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह IP67 की रेटिंग के साथ आती है।
Revolt RV1 और Revolt RV1 Plus फीचर्स-
Revolt RV1 और Revolt RV1 Plus में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इनमें आपको 6 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रीप मीटर, कंबाइन बेरिंग सिस्टम और इको, नॉर्मल व स्पॉट तीन ड्राइविंग मोड देखने को मिलेंगे।
Revolt RV1 और Revolt RV1 Plus की कीमत-
बता दे Revolt RV1 की एक्स शोरूम कीमत 84,990 रुपये और Revolt RV1 Plus एक्स शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है।
Revolt RV1 Electric Bike के कलर ऑप्शन-
Revolt कंपनी की इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 4 शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है. इन कलर्स से यह बाइक और भी ज्यादा आकर्षक दिखती है।
-
Black with Red
-
Red with Silver
-
Neon with Green
-
Black with Blue