Sandeep Newz Fast, New Delhi, Rajasthan New Vande Bharat Train : राजस्थान राज्य में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाने वाली है, ये ट्रेन कई शहरों के पर्यटन और व्यापार के लिए काफी अहम साबित होगी और लोगों को इन शहरों में आने-जाने में कम समय लगेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार देश के कोने-कोने तक किया जा रहा है, देश के हर शहर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को पहुंचने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, अब इसी बीच राजस्थान राज्य में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Rajasthan New Vande Bharat Express) शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इन नई ट्रेनों के शुरू होने से शहरो के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने में भी काफी आसानी होगी, साथ ही बाहर से घूमने आए टूरिस्ट को भी ज्यादा शहर एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
इन शहरों के बीच शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन-
बता दे राजस्थान में शुरू होने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों में से एक चूरू-रतनगढ़ से दिल्ली-बीकानेर के लिए चलाई जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन दिल्ली से जोधपुर और जयपुर के बीच चलाई जाएगी।
बता दे दिल्ली से बीकानेर को जोड़ने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है, लेकिन अब इसके लिए वंदे भारत शुरू होगी, जिसके बाद बीकानेर से दिल्ली आने जाने वाले लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
राजस्थान में कब शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन-
बताया जा रहा है कि राजस्थान के लिए इन दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी साल नवंबर के महीने में दी जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के लिए दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर पहली वंदे भारत को रवाना करेंगे।
उद्योग और पर्यटन के लिए ये ट्रेन काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इनकी शुरुआत होने के बाद पहले के मुकाबला काफी कम समय में दोनों शहरों के बीच की दूरी तय की जा सकेगी।