Sandeep Newz Fast, New Delhi, MG Windsor EV : मार्कट में धमाल मचाने आ गई विदेशी ब्रांड MG कंपनी की यह छोटी सी कार MG Windsor EV. इस कार में आपको काफी शानदार और एडवांस टेक्नॉलॉजी फीचर्स देखने को मिलते है.
जो इस छोटी सी कार को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते है. आइए नीचे दी गई खबर के माध्यम से जानते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स से-
आपको बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है. जो आपको काफी अच्छी रेंज निकाल कर देती है. जिसमें बारे में हम आपको आगे इस खबर में बताएंग।
MG Windsor EV Price –
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 13.50 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक बताई जा रही है. जिसमें इसके बीच इस कार के कुल तीन मॉडल आते है.
जो हैं पहला MG Windsor EV Exite – Rs. 13.50 lakhs, दूसरा MG Windsor EV Exclusive – Rs. 14.50 lakhs और तीसरा MG Windsor EV Essence- Rs 15.50 Lakhs. आप देख सकते हैं इसके तीन मॉडलस् में 1-1 लाख रुपये का अंतर है।
MG Windsor EV Engine –
जैसा की हमनें इस खबर में पढ़ा था कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है. जिसमें आपको कंपनी की तरफ से 38 kWh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलती है. जो एक बार चार्ज करने पर 330 से 350km तक की शानदार रेंज निकाल कर देती है.
यह इलेक्ट्रिक इंजन आपको 134bhp की पॉवर व 200Nm का टॉर्क निकाल कर देता है. कंपनी ने इस कार में आपको 4 शानदार ड्राइव मोडस् दिये है.
जिससे आपको इस कार को ड्राइव करने में काफी मज़ा आने वाला है. 4 मोडस् हैं Eco, Eco+, Normal and Sport. यह कार मार्केट में AMT यानी Automatic Transmission system के साथ आती है।
MG Windsor EV color option –
MG कंपनी ने अपनी इस शानदार कार मार्केट में 4 शानदार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जो इस कार के लुक चार चांद लगा देती है.
जिसमें आपको Beige का Clay Beige, White का Pearl White, Black का Starburst Black और Green का Turquoise Green जैसे शानदार कलर्स देखने को मिलते है।
MG Windsor EV exterior and interior features-
जानाकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह कार अंदर और बाहर से काफी शानदार और आकर्षक फीचर्स से भरी हुई है. जिसके बारे में आपको नीचे इस खबर में बताने वाले है।
Exterior – इस कार में आपको बाहर की तरफ split डिजाइन के headlamps, ORVMs आगे वाले पीलर के साथ जुड़े हुए, आकर्षक डिजाइन के door handles, alloy wheels, लुक के लिए spoiler, पीछे का बंपर नंबर प्लेट के साथ और कार को चार्ज लगाने के लिए लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग के लिए पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
Interior – इस कार के अंदर आपको 15.6-inch एक बड़े साइज का touchscreen infotainment system, Ac vents front, पीछे बैठने वाले के लिए AC vents, कार की जानकारी के लिए Full digital instrument cluster और three-spoke डिजाइन वाला multifunction steering wheel जो कई फीचर्स को कंट्रोल करने के काम आता है. इस तरह शानदार फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलते है।