ग्राहकों के दिल को चुरा रहा TVS Ntorq 125 स्कूटर, 55 kmpl का देता है माइलेज

Sandeep Newz Fast, New Delhi, TVS Ntorq 125 : टीवीएस का एनटॉर्क 125 स्कूटर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है, वही उसका माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर उपलब्ध है जो अपने फीचर्स, लुक, बॉडी और कंफर्ट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनमें टीवीएस मोटर्स का एक ऐसा भी स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद है जिसमें यह सभी खूबियां मिल जाती है.

यदि आपको ऐसे ही स्कूटर की तलाश है तो आज आपकी तालास यहीं पर समाप्त होने वाली है, क्योंकि यहां हम आपको टीवीएस के ऑलराउंडर स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं।

ऑल राउंडर है टीवीएस कई है स्कूटर-

बता दे यहां हम टीवीएस के जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS Ntorq 125 है, टीवीएस एनटॉर्क 125 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेक्नोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट, क्लॉक, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे सभी तरह के फीचर देखने को मिल जाएंगे। हेडलाइट और एलईडी इंडिकेटर के साथ आने वाले इस स्कूटर की सीट के नीचे 22 लीटर स्टोरेज मिल जाती है।

TVS Ntorq 125 के कलर्स-

कलर ऑप्शन की बात करें तो इस शानदार स्कूटर में आपको कंपनी की तरफ से Blue, Grey, Red, Black, Dark Black, Red with Black औक Neon जैसे दमदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।

TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 का इंजन और माइलेज-

एनटॉर्क 125 में 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड, स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है जो 9.51 ps की पावर और 10.6 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है, बता दे यह स्कूटर हाईवे पर 54.33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Ntorq 125 की कीमत-

बता दे टीवीएस एनटॉर्क 125 TVS NTORQ 125 STD, TVS NTORQ 125 Race Edition, TVS NTORQ 125 Super Squad Edition, TVS NTORQ 125 Race XP और TVS NTORQ 125 XT 5 वेरिएंट में आती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 92,400 रूपये से शुरू होकर 1.07 लाख रुपए तक पहुंच रही है।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.