10 लाख से भी कम में मिल रहा हैं Hyundai Venue E Plus मॉडल, मिलेगा 17Kmpl का माइलेज

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Hyundai Venue E Plus : हुंडई की वेन्यू कार के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए गए हैं, जो बेहतरीन माइलेज, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ आए हैं।

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की मशहूर एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जाती है, इसमें मौजूद दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन ड्राइविंग अनुभव को और बढ़ाता है।

अब इसी बीच हुंडई ने इस कार के नए मॉडल्स (Hyundai Venue New Model) लॉन्च किए हैं, नए मॉडल लेटेस्ट फीचर्स और पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आए हैं, आईए जानते हैं कि हुंडई वेन्यू में क्या बदलाव किए गए है।

नए मॉडल के साथ आई हुंडई वेन्यू-

बता दे हुंडई वेन्यू के करीब 6 नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ लॉन्च हुए हैं। यहां हम आपको Hyundai Venue E Plus 1.2 Petrol वेरिएंट के बारे में बताने वाले हैं, जो इसका सेकंड बेस मॉडल है।

हुंडई वेन्यू ई प्लस में 1197 cc, 4 सिलेंडर, DOHC, 1.2 Kappa इंजन दिया है जो 6000 rpm पर 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 114Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार में टैंक फुल होने के बाद 789 किलोमीटर की रेंज मिलती है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 17.5 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

Hyundai Venue E Plus 1.2 Petrol Price-

अब अगर हुंडई वेन्यू ई प्लस 1.2 पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसकी दिल्ली ऑनरोड कीमत 9.39 लाख रुपए है, हालाकि यह अलग-अलग राज्य और शहर में अलग-अलग हो सकती है.

ऐसे में अगर आप इस गाड़ी की अपने शहर की ऑन रोड कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने नजदीकी रिटेलर शोरूम में जाकर चेक कर सकते हैं।

Hyundai Venue E Plus

Hyundai Venue E Plus में मिलते हैं कुल 6 कलर-

हुंडई वेन्यू कार के इस मॉडल में आपको कुल 6 शानदार कलर्स देखने को मिलते है. जिसमें आपको कंपनी ने blue, black, grey, silver, red और white जैसे कई कलर ऑप्शन इस कार में दिये है।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.