Tata Safari का नया फेसलिफ्ट जारी, 15.49 लाख है बस कीमत

Sandeep Newz Fast, New Delhi,Tata Safari : टाटा सफारी एक दमदार, मजबूत और आधुनिक तकनीक से लैस एसयूवी है, जो मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, इन दिनों टाटा सफारी का एक वेरिएंट सबसे ज्यादा बिक्री कर रहा है। आईए जानते हैं टाटा सफारी के सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट के बारे में…

अपनी मजबूत और दमदार कारों के लिए जाने जाने वाली मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स के वाहनो की बराबरी करना हर किसी के बसकी बात नहीं है, इसकी गाड़ियां आते ही सेगमेंट की सभी गाड़ियों को हिला देती है, वर्तमान समय में टाटा की सफारी कार का एक वेरिएंट काफी डिमांड में है, टाटा सफारी की इस वेरिएंट का नाम Tata Safari Accomplished Plus AT है।

1956cc के दमदार इंजन के साथ आती है टाटा सफारी –

टाटा सफारी अकांप्लिश्ड प्लस एटी 1956 सीसी के 4 सिलेंडर, टर्बो चार्ज, Kryotec 2.0L दमदार इंजन के साथ आती है, यह इंजन 167.62bhp की अधिकतम पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है,

वही यह 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इस सफारी में 50 लीटर की डीजल फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और यह एसयूवी 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Tata Safari में मिलता है 12.29 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम – 

टाटा सफारी के इस 7 सीटर वेरिएंट में 12.29 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम दिया गया है, साथ ही इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पॉइंट, वॉइस एसिस्ट सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वॉइस कमांड फीचर्स क्रूज कंट्रोल और 420 लीटर की बूट स्पेस दी गई है, साथ सवारी बैठाने के बाद भी इसमें काफी जगह बच जाती है।

15.49 लाख से शुरू होती है Tata Safari की कीमत – 

बता दे टाटा सफारी की बेस वेरिएंट की प्राइस 15.49 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरियंट Tata Safari Accomplished Plus AT के साथ 26.89 लाख रुपए तक जाती है।

Tata Safari Photos –

Tata Safari

ALso Read this –

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.