Bullet की मार्केट डाउन कर रहा Honda CB 350, कीमत 2 लाख से कम

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Honda CB 350 : होंडा की सीबी 350 बाइक एक बजट में आने वाली बढ़िया क्रूजर बाइक है जो डुएल चैनल एबीएस और डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आती है और 42 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज दे सकती है।

ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर वाहनों के हर सेगमेंट में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिलता है, सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बाइके सेगमेंट में आने वाली अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है.

ऐसी ही एक बाइक होंडा की तरफ से आती है जो रॉयल एनफील्ड की बुलेट (Royal Enfield Bullet) के साथ कंपेयर की जाती है।

Honda CB 350 एक ऐसी बाइक है जो न केवल शक्तिशाली और स्टाइलिश है, बल्कि एक ऐसा अनुभव प्रदान करती है जो आपके दिल को छू लेगा।

Honda CB 350 में मिलता है क्लासिक डिजाइन-

Honda CB 350 का डिजाइन इतना आकर्षक है कि आप इसे देखकर खुस हो जाएंगे, इसका क्लासिक रेट्रो लुक और आधुनिक फीचर्स का बेजोड़ कांबिनेशन इसे सड़कों पर एक खास पहचान देता है.

क्रोम फिनिश, गोल हेडलाइट और डुअल ट्विन एग्ज़ॉस्ट पाइप्स बाइक को एक विंटेज लुक देते हैं जो युवाओं को भी खूब पसंद आएगा।

348cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है Honda CB 350-

होंडा की सीबी 350 बाइक में लगा 348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन आपको एक शानदार राइडिंग अनुभव देता है, यह इंजन 21.07 PS की पावर और 27.49 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है और इसका माइलेज 42.17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है।

Honda CB 350

Honda CB 350 में मिलते हैं खास फीचर्स-

Honda CB 350 में सॉफ्ट सीट, बेहतरीन हैंडलिंग और सस्पेंशन सिस्टम है जो लंबी दूरी की यात्राओं को भी आरामदायक बनाता है।

इसके अलावा बाइक में डुएल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग टेक्नोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा देखने को मिलती है।

बता दे इस क्रूजर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए शुरू से शुरु होकर 2.18 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.