Sandeep Newz Fast, New Delhi, Honda CB300R : मार्केट में आई कॉलेज वाले लड़को के लिए Honda कंपनी की शानदार बाइक Honda CB300R. आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में एक ही वेरिएंट में जिसके दो कलर ऑप्शन है. आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं इस बाइक के वेरिएंट, कीमत और इंजन डिटेल्स-
अगर आप भी जाते हो कॉलेज और दोस्तो के सामने बढ़ाना चाहते हो अपनी इज्जत तो आज हम आपक लिए लेकर आ गये हैं यह Honda कंपनी की शानदार बाइक।
Honda CB300R Price – Rs. 2,40,000
Honda कंपनी की शानदार बाइक मार्केट में 2 लाख 40 हजार रुपये के साथ आती है. जिसे कंपनी ने एक वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. जिसका पूरा नाम हैं Honda CB300R Standard और इसकी कीमत हैं 2 लाख 40 हजार रुपये।
Honda CB300R Engine – 286 cc
कंपनी ने इस बाइक में आपको काफी पॉवरफुल इंजन दिया है. जो 286 cc का है. यह इंजन आपको 30.7 bhp की पॉवर व 27.5 Nm टॉर्क जनरेटर के साथ देखने को मिलता है.
कंपनी ने इस बाइक की राइड को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसके इंजन को 6 speed manual transmission सिस्टम के साथ जोड़ा है।
Honda CB300R Colors – Red or Grey
आपको बता दें कि यह बाइक कॉलेज जाने वाले लड़को को काफी पंसद आने वाली है. जिसमें कंपनी ने दो ही कलर ऑप्शन दिये है. Red और Grey.
Honda CB300R Features – Dual Channel ABS
Honda कंपनी की इस बाइक में आपको ब्रेकिंग के लिए Dual Channel ABS सिस्टम देखने को मिलता है. जिसमे आगे और पीछे disc ब्रेक दी गई है.
इसके अलावा भी इस बाइक में आपको 17 inch के alloy wheels, digital (instrument console, odometer, speedometer) और Led (Headlight, Brakelight, Turn signal light) देखने क मिलते है।
Honda CB300R rival bike – TVS and one other
Honda CB300R बाइक मार्केट में TVS कंपनी की Apache RTR 310 और Triumph Speed 400 जैसी शानदार बाइकस को देगी टक्कर।