हैरान कर देंगे Bajaj Chetak EV के फीचर्स, सिंगल चार्ज पर चलता है 123 किलोमीटर

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Bajaj Chetak EV : बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दमदार मोटर और दमदार बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 123 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है, बता दें बजाज चेतक 1 लाख रुपए से भी कम का आ जाता है।

बजाज चेतक ईवी भारत में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक तगड़ा कंपीटीटर है, इसकी आकर्षक डिजाइन, उत्कृष्ट रेंज और शक्तिशाली प्रदर्शन ने इसे भारतीय बाजार में विशेष पहचान दिलाई है, यह स्कूटर न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि इसे चलाना भी बेहद आनंददायक है।

खास डिजाइन के साथ आता है Bajaj Chetak EV-

बजाज चेतक ईवी का डिजाइन काफी क्लासिक और अट्रैक्टिव है, इसका रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक इसे अन्य स्कूटरों से अलग बनाता है, इसकी सीट और हैंडलबार की स्थिति इस तरह से बनाई गई है कि लंबी यात्रा के दौरान भी आराम महसूस होता है।

Bajaj Chetak EV की रेंज और प्रदर्शन-

इस स्कूटर में एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जो इसे तेज़ी से गति प्रदान करती है। बजाज चेतक में कई वेरिएंट उपलब्ध है जिसमें अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलती है, यह स्कूटर 123 किलोमीटर से लेकर 137 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।

वहीं जहां इसके बेस मॉडल को जहां चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है, वहां इसके टॉप मॉडल में 4 घंटे 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं, इतना ही नहीं बल्कि इसके बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि टॉप वैरियंट की स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Bajaj Chetak EV

Bajaj Chetak EV की कीमत-

बजाज चेतक की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब सात वेरिएंट में आता है, इसके बेस वेरिएंट Bajaj Chetak 2903 की एक्स शोरूम कीमत 95,999 रुपए है, जबकि जबकि इसका टॉप वैरियंट Bajaj Chetak Premium TecPac 1.56 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ आता है।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.