Hero Splendor की मार्केट उजाड़ने आ गई Bajaj CT 110X, कीमत भी हैं कम

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Bajaj CT 110X : बजाज ऑटो की सीटी 110 एक्स बाइक कम कीमत में आने वाली एक शानदार कम्यूटर बाइक है।

जिसमे इंजन कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और डीआरएलएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Splendor से होता है।

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए एक नई कम्यूटर बाइक, सीटी 110 एक्स को लॉन्च किया है।

यह बाइक अपने आकर्षक डिजाइन, बेहतर प्रदर्शन और कई नए फीचर्स के साथ आती है, जो युवाओं के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

Bajaj CT 110X का डिजाइन और स्टाइल-

बजाज सीटी 110 एक्स का डिजाइन काफी आधुनिक और स्टाइलिश है, इसमें एक नया फ्रंट फेसिया, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं।

बाइक का साइड पैनल और टैंक भी नए डिजाइन के साथ आते हैं, जो इसे अन्य बाइक्स से अलग बनाते हैं।

110cc इंजन के साथ आती है Bajaj CT 110X-

बजाज की इस बाइक में 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.6 बीएचपी का अधिकतम पावर और 8.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

यह इंजन एक 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो यात्रा को आरामदायक बनाते हैं।

Bajaj CT 110X के फीचर्स-

बजाज सीटी 110 एक्स में इंजन कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, पास लाइट स्विच, डीआरएल, साइड स्टैंड इन्जिन कट ऑफ स्विच और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो बाइक को खास बनाते हैं।

Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X की कीमत-

बजाज सीटी 110 एक्स की कीमत की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 64 हजार रुपए रखी गई है और इस प्राइस रेंज में आने वाली यह एक शानदार बाइक है।

बता दे बजाज सीटी 110X का मुकाबला हीरो की स्प्लेंडर बाइक के साथ होता है, बता दे हीरो स्प्लेंडर खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.