Sandeep Newz Fast, New Delhi, Bajaj Dominar 400 : बजाज की डोमिनार 400 एक पावरफुल स्पोर्ट बाइक है जो खास स्पोर्ट्स बाइक लवर के लिए डिजाइन की गई है.
इस बाइक में डुएल डिस्क ब्रेक डुएल चैनल एबीएस और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक है।
स्पोर्ट बाइक वैसे तो ज्यादातर सभी को पसंद आती है, लेकिन यह खास तौर पर सबसे ज्यादा युवाओं को अच्छी लगती है। एक बजट स्पोर्ट बाइक लेने के लिए 2-3 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं, हालांकि इस रेंज में भी आपको स्पोर्ट बाइक में कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
इस रेंज मे KTM DUKE, KTM RC 200, Yamaha R15 V4 और TVS Apache RTR 310 जैसी मोटरसाइकिल बेस्ट स्पोर्ट बाइक मानी जाती है, हालांकि इनमें एक ऐसी भी बाइक है जो इन सभी को मात दे सकती है.
दरअसल यहां हम बजाज की डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) बाइक के बारे में बात कर रहे हैं, जो दमदार फीचर्स आक्रामक लुक और शानदार टॉप स्पीड के साथ आती है।
373.3 cc इंजन के साथ आती है Bajaj Dominar 400-
बजाज डोमिनार 400 में आपको 373.3 cc का एक लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है और 40ps की पावर पैदा कर सकता है।
बजाज डोमिनार 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है और 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
Bajaj Dominar 400 में मिलते हैं आधुनिक फीचर्स-
बजाज की इस स्पोर्ट बाइक में डुएल चैनल एब्स के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेक्नोमीटर, डिजिटल ट्रीपमीटर, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा देखने को मिलती है।
Bajaj Dominar 400 की कीमत-
बता दे बजाज डोमिनार सिंगल वेरिएंट में आती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.32 लाख रुपए है।