लग्जरी लुक और दमदार फीचर्स के लिए आई BYD Seal, इतने रुपये है कीमत

Sandeep Newz Fast, New Delhi, BYD Seal : अगर आप भी 40 से 60 लाख रुपये की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आ गये हैं विदेशी कंपनी BYD की शानदार कार BYD Seal.

इस कार में लग्जरी लुक और दमदार फीचर्स देखने को मिलते है और यह कार मार्केट में 3 अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन के साथ आती है.

जो दिखने में काफी शानदार बताई जा रही है. जिसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं हम आपको डिटेल्स से-

BYD कंपनी की इस कार में आपको काफी तगड़ा लुक देखने को मिलने वाला है. जो आपको स्पोर्ट कार जैसा फील देगा।

BYD Seal price is Rs. 41 lakhs-

भारतीय बाजार में इस विदेशी ब्रांड की कार की कीमत 41 लाख रुपये है. इस कार के मार्केट में कुल 3 वेरिएंट देखने को मिलते है.

जो कुछ इस प्रकार हैं पहला Seal Dynamic कीमत 41 लाख, दूसरा Seal Premium कीमत 45 लाख 55 हजार और तीसरा Seal Performance कीमत 55 लाख रुपये का है।

BYD Seal engine is two types of battery-

यह शानदार कार मार्केट में आपको दो अलग-अलग बैटरी सेटअप के साथ देखने को मिलती है. 61.44kWh और 82.56kWh. यह दोनों बैटरी काफी पॉवरफुल बताई जा रही है.

रेंज की बात करें तो इस कार में आपको 500 से लेकर 650 किलोमीटर तक की देखने को मिलती है. जो वेरिएंटस के हिसाब से अलग-अलग है.

चार्जिंग की बात करें तो यह कार 40 से 50 मिनट के समय में फुल चार्ज हो जाती है. यह इंजन मार्केट में सिर्फ Automatic Transmission System के साथ आता है।

BYD Seal color options is total 4-

BYD Seal कार को मार्कट में कंपनी ने 4 अलग-अलग ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने Blue, Black, White और Grey कलर शामिल किये है।

BYD Seal features details-

जितनी इस कार की कीमत हैं उसके हिसाब से कंपनी ने इस कार में काफी सारे एडवांस टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स दिये है. जिससे आपको यह लग्जरी फील करवाती है।

Exterior – Fabulous design front and rear bumper, Headlamps with Led setup, Full size led strip on tailgate, Taillamps with Led and 19 inch big size alloy wheels with diamond cut design.

Interior – for music 15.6-inch infotainment system, 10.25 inch large size instrument cluster, heads-up display for driver, 360 degree camera, wireless charging for phone, big size sunroof panormic, ventilated seats and adavanced technology ADAS.

BYD कंपनी ने इस कार को दो तरह की ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आपको इस कार को ड्राइव करने में काफी मजा आने वाला है. वह फीचर्स RWD (Rear Wheel Drive) और FWD (Four Wheel Drive).

BYD Seal Photos-

BYD Seal

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.