Honda City की ये लग्जरी गाड़ी मचाएगी धमाल, Hyundai को कर देगी फेल

Sandeep Newz Fast, New Delhi,Honda City : हैलो साथियों, आज हम आपके लिए एक जबरदस्त कार लेकर आए है जो आपकी पहली पसंद बनने वाली है। भारतीय बाजार में होंडा कंपनी ने अपनी नई कार Honda City पेश की है।

इस गाड़ी का आपको आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन, और आरामदायक केबिन मिलने वाला है जो भारतीय लोगों के बीच सबसे पसंदीदा कार बनने वाली है। इस कार में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए है।

यह गाड़ी माइलेज के मामले में भी सबसे बेस्ट गाड़ी होने वाली है। यह कार आपके लिए एकदम बेस्ट साबित होगी। तो आइए जानते है नीचे लेख में इस गाड़ी की पूरी डिटेल –

Honda City car engine – 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन

होंडा सिटी में दो इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है जो पावरफुल इंजन होने वाले है। कंपनी ने इस गाड़ी में पहला इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 119 बीएचपी का अधिकतम पावर और 145 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

इसमें दूसरा विकल्प एक 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है , जो 99 बीएचपी का अधिकतम पावर और 200 एनएम का अधिकतम टॉर्क करने में सफल है।

यह दोनों इंजन एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एक सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़े हुए आएंगे। इस गाड़ी में आपको माइलेज भी तगड़ी मिलने वाली है।

Honda City car featurs –

अगर इस गाड़ी में फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस गाड़ी में केबिन आरामदायक और अच्छी तरह से बनाया गया है और सीटें आरामदायक हैं। इस गाड़ी में आपको कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।

  • Touchscreen infotainment system
  • Apple CarPlay
  • Android Auto connectivity
  • A multi-function steering wheel
  • Automatic climate control
  • ABS
  • EBD
  • Brake assist
  • Electronic Stability control
  • Hill hold assist
  • Multiple airbags
Honda City – Design

अगर इस गाड़ी के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी का लुक और डिजाइन सबसे धाकड़ मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको सामने की तरफ क्रोम ग्रिल और तेजस्वी हेडलाइट्स और पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट्स और एक स्पोर्टी डिफ्यूज़र दी गई है। कार के साइड प्रोफाइल के लिए सुंदर व्हील और एक लंबा और चौड़ा स्टांस दिया गया हैं।

Also Read This :
Royal Enfield को पछाड़ने आ गई ये धांसू Bajaj Pulsar NS250, जानें कीमत और खास डिटेल
TATA की धज्जियां उड़ाने आ गई Nissan X-Trail, जानें फीचर्स और कीमत
New Rajdoot bike फिर से सड़कों पर मचाने वाली है भौकाल, इस दिन होगी लॉंच

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.