कम बजट में आई तगड़ी स्पोर्ट बाइक Honda Hornet 2.0, मिलेगी दमदार टॉप स्पीड

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Honda Hornet 2.0 : होंडा की हॉरनेट 2.0 बाइक एक बजट फ्रेंडली स्पोर्ट लुक में आने वाली दमदार बाइक है जिसमें 17.03 bhp की पावर क्षमता पैदा करने वाला इंजन मिलता है और यह 57 किलोमीटर से अधिक का माइलेज दे सकती है।

ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की सभी सेगमेंट में टू व्हीलर वाहन मौजूद है, यदि आप एक बजट फ्रेंडली स्पोर्ट बाइक खरीदने जाएंगे तो यह भी सबसे पहले आपको होंडा कंपनी की ही देखने को मिलेगी।

होंडा की हॉरनेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) युवाओं को आकर्षित करने वाली एक शानदार स्पोर्ट बाइक है जिसकी कीमत डेढ़ लाख से भी काफी कम है। आईए बात करते हैं होंडा हॉरनेट 2.0 के फीचर्स के बारे में…

Honda Hornet 2.0 में मिलेगा सिंगल चैनल एबीएस-

बता दे होंडा की तरफ से आने वाली यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जिसे खास तौर पर युवाओं के लिए बनाया गया है। इस स्पोर्ट बाइक में सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है, इसके साथ ही इसमें डुएल डिस्क ब्रेक, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल टेक्नोमीटर दिया गया है।

13 सेकंड से भी काम में 100 की स्पीड पकड़ सकती है Honda Hornet 2.0-

बता दे होंडा हॉरनेट 2.0 में 184.40 cc का फोर स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 17.26 PS की अधिकतम पावर पैदा कर सकता है, यह बाइक 13 सेकंड से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसका माइलेज भी 55.77 kmpl तक निकल आता है।

ये है Honda Hornet 2.0 की कीमत-

अब अगर होंडा होर्नेट 2.0 की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे इस स्पोर्ट बाइक की एक्स शोरूम कीमत महज 1.39 लाख रुपए रखी गई है।

Honda Hornet 2.0

कुल 4 कलर्स मिलते हैं Honda Hornet 2.0 में-

Honda कंपनी की यह स्पोर्ट बाइक आपको मार्केट में Grey, Bue, Black और Red जैसे धाकड़ कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है. इन कलर्से के साथ यह बाइक और भी ज्यादा तगड़ी लगती है।

Also Read This- 

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.