Sandeep Newz Fast, New Delhi, Hyundai Creta EV : भारतीय बाजार में अगले साल अपना जलवा दिखाने आ रही हैं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जानी-मानी कंपनी Hyundai की कार Creta EV.
जैसा कि आप और हम सब जानते है कि यह कार मार्केट में पैट्रोल और डीज़ल के साथ उपलब्ध है. जिसकी कपंनी जल्द मार्केट में EV वर्जन लॉन्च करने वाली है.
आइए जानते है इस नई लॉन्च होने वाली कार की कीमत कितनी और इसमें आपको कैसे-कैसे फीचर्स मिलेंगे-
अगर आप एक दमदार कंपनी की बिजली से चलने वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आप Hyundai कंपनी की इस कार का कर सकते हैं वेट क्योंकि यह कार मार्केट में अगले साल लॉन्च होने वाली है।
Hyundai Creta EV price – Rs 22 Lakhs
Hyundai कंपनी की इस बिजली वाली कार की कीमत 22 लाख से 26 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. यह अभी तय नहीं किया गया हैं लेकिन यह इस कार की एक्स-शौरुम कीमत हो सकती है।
Hyundai Creta EV engine – Powerful battery
जैसा कि हमने आपको स्टार्टिंग में बताया कि यह कार बिजली से चलने वाली है. जिसमें आपको एक दमदार पॉवर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है.
जो आपको 150bhp की दमदार पॉवर निकाल कर देगी. यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देगी।
Hyundai Creta EV variants – Three
मिली जानकारी के हिसाब से आपको बता दें कि Hyundai कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में आपका एक से ज्यादा वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जिसमें आपको S, SX और SX(O) वेरिएंटस के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Hyundai Creta EV exterior features – Headlights
यह कार मार्केट में काफी सारे फीचर्स के साथ लॉन्च होगी. जिसमें आपको कंपनी की तरफ से headlights, fog lamps, taillamps, rear और front wipers देखने को मिलेंगे।
Hyundai Creta EV interior features – Level 2 ADAS
कंपनी के इस बिजली वाली कार को एडवांस टेकनॉलॉजी वाले फीचर्स के बेस पर बनाया है. जिसमें आपको काफी एडावंस फीचर्स देखने को मिलेंगे.
जैसे इस कार में अंदर आपको automatic climate control system, touchscreen infotainment system, fully digital instrument cluster, Level 2 ADAS, 360 degree camera देखने को मिलेगा.
सेफ्टी के लिए इस कार में आपको कंपनी ने कई फीचर्स दिये हैं जिसमें आपको six airbags देखने को मिलेंगे।
Hyundai Creta EV launch date – Next year
अगर आप इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं तो यह कार मार्केट में अगले साल 2025 के शुरूवाती महिने यानी जनवरी में हो सकती हैं लॉन्च।