1 तारिख को मार्केट में आने वाली है Kawasaki Ninja 1100 घातक बाइक, गाड़ी जीतना बड़ा है इंजन

Sandeep Newz Fast, New Delhi इस समय ऑटो सेक्टर में Kawasaki एक बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी 1 अक्टूबर को मार्केट में Kawasaki Ninja 1100 को लॉंच करने की तैयारी कर रही है।

इस बाइक में आपको धांसू फीचर्स और पावर मिलने वाली है। ये बाइक आपको लेटेस्ट फीचर्स में नजर आने वाली है। स्पोर्टी लुक वाली ये बाइक युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है।

Kawasaki Ninja 1100 को मार्केट में पेश करने के लिए कंपनी ने पूरी तैयारियां कर ली है। 1 अक्टूबर को Kawasaki Ninja 1100 को मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। जिसको लेकर कंपनी ने अधिकारिक जानकारी दे दी है। वहीं इससे जुड़ी Kawasaki Ninja 1100 के फीचर्स, इंजन और माइलेज के बारे में जानकारी दी है।

Kawasaki Ninja 1100 में आपको पुराने बाइक के मुकाबले आपको काफी ज्यादा फीचर्स इसमें दिखनेवाले हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है। वहीं इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यूएसबी चार्जिंग प्वाईंट मिलने वाला है।

Kawasaki Ninja 1100 में मिलेगा 1098cc इंजन –

आपको Kawasaki Ninja 1100 में एक घातक पावर वाला 1099cc का 4 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन मिलने वाला है। लेकिन इस समय मार्केट में जो बाइक है उसमें आपको 1044cc का इंजन मिलता है। लेकिन अब ये बढ़ा दिया गया है। जिससे आपको ज्यादा पावर मिलने वाली है। इस बाइक में आपको 143bhp की पावर के साथ 136nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है।

Kawasaki Ninja 1100 की कीमत है 12.20 लाख रुपये –

अगर आप भी Kawasaki Ninja 1100 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12.20 लाख रुपये तय की है। आप 1 अक्टूबर 2024 को Kawasaki Ninja 1100 मार्केट से इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Also Read this –

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.