Sandeep Newz Fast, New Delhi, KIA Carens : अगर आप भी 7 सीटर कार खरीदने के सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आ गये हैं भातर की कार कंपनी KIA की यह शानदार कार KIA Carens।
यह कार दिखने में काफी बड़ी और आकर्षक डिजाइन वाली है। इस कार के मार्केट में कई वेरिएंट उपलब्ध है। आज हम आपको इसी के चलते बताएंगे इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स से-
अगर आपके परिवार में भी हैं ज्यादा लोग और सभी को साथ घुमने जाने के लिए होती हैं तो दिक्कत तो आप भी खरीद लें इस KIA कंपनी की कार को। इस कार में आपको 7 और स्टोरेज के तगड़ा स्पेस देखने को मिलता है।
इस कार में आप बिना किसी दिक्कत के साथ अपने समान के साथ आसानी से सफर कर सकते है। इस कार में आपको सभी तरह के और कारों जैसे ही फीचर्स देखने को मिलते और यह फीचर्स काफी लग्जरी बताएं जा रहे है।
KIA Carens में मिलते हैं 7 सीटस के साथ और भी फीचर्स-
KIA कंपनी ने इस कार में भर-भर के एडवांस फीचर्स दिये है। जिससे इस कार को चलाने में आपको काफी मज़ा आने वाला है। कंपनी ने इस कार में आपको अंदर और बाहर की तरफ काफी शानदार फीचर्स दिये है।
इस कार के अंदर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको steering wheel अलग-अलग कंट्रोल के साथ, 10.25-inch का बड़ा infotainment system, गाने के लिए पुरे कार में 8 स्पीकर सिस्टम, 64 अलग-अलग रंग की ambient light, फोन चार्जिंग करने के लिए वॉयरलैस चार्जर और आराम दायक सिटस।
KIA Carens में कंपनी ने बाहर भी काफी शानदार फीचर्स दिये है। जिसमें आपको आगे की Led drls, Led headlamps, दमदार डिजाइन और रेडियों के लिए sharkfin डिजाइन वाला antena जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
इस कार की सेफ्टी की बात करें तो इस कार को Global NCAP सेफ्टी टेस्ट में 3 star मिले है।
KIA Carens मिलेगी 10 लाख 53 हजार कीमत के साथ-
भारतीय कार बाजार में इस 7 सीटर कार की कीमत 10 लाख 53 हजार रुपये से शुरू होकर 19 लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है। जो इस कार के टॉप मॉडल की बताई जा रही है।
इस कार को आप मार्केट में कुल 33 मॉडल ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। जिसकी कीमत 10 लाख से 20 लाख रुपये के बीच है।
KIA Carens में मिलता हैं तीन अलग-अलग cc वाले इंजन-
इंजन की बात करें तो इस कार में आपको कंपनी ने तीन अलग-अलग cc वाले इंजन दिये है. जो इस कार को और भी ज्यादा दमदार बनाता है। जो 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc है।
इन इंजन को मार्केट में Petrol और Diesel फ्यूल ऑप्शन के साथ खरीद सकते हो। कंपनी ने इस कार में तीन अलग-अलग तरह के ट्रांसमिशन सिस्टम दिये है। Manual, Clutchless (With Clutch) और Automatic।
KIA Carens को आप खरीद सकते हैं एक से ज्यादा कलर्स के साथ-
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार को आप मार्केट में blue, red, black, silver, grey, graphite और olive जैसे धाकड़ कलर्स ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।