कॉलेज वालों के लिए नए लुक में आ रही है Mahindra Scorpio, अपडेट हो गए ये फीचर्स

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Mahindra Scorpio : आज हम इस खबर में लेकर आ गये ताकतवर लोगों की पंसदीदा कार Mahindra Scorpio. जैसा की आप और हम सब जानते हैं कि यह कार हमारे देश में ताकतवर लोनों की पहली पंसद है. जिसके फीचर्स और कीमत के बारे में हम आपको आज इस खबर में बताने वाले हैं डिटेल्स से-

अगर आप भी जाते हो कॉलेज और आप एक ऐसी कार लेने का प्लान बना रहे हैं जिससे आपका रुतबा बने तो यह Mahindra कंपनी की कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Mahindra Scorpio की कीमत होगी 13.61 लाख रुपये-

Mahindra कंपनी की इस शानदार कार की शुरूवताती एक्स-शौरुम कीमत 13 लाख 61 हजार रुपये बताई जा रही है. वही इस कार के वेरिएंटस की बात करें तो इसके मार्केट में कुल 4 ऑप्शन देखने को मिलते है. जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 13.61 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.41 लाख रुपये बताई जा रही है।

Mahindra Scorpio में मिलेगा 2184 cc का पॉवरफुल इंजन-

यह कार मार्केट में 2184 cc के पॉवरफुल इंजन के साथ देखने को मिलती है. जो आपको काफी अच्छी पॉवर व टॉर्क निकाल कर देती है. 130bhp power and 300Nm torque.

अगर इस कार की माइलेज की बात करें तो यह इस पॉवरफुल इंजन में 15 किलोमीटर प्रति लीटर की मिलती है. कंपनी ने इस कार को मार्केट में डीज़ल फ्यूल ऑप्शन और मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ लॉन्च किया है।

Mahindra Scorpio में मिलते हैं 5 कलर ऑप्शन-

मार्केट में यह Mahindra Scorpio 5 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलते है. जिसमें आपको कंपनी ने White, Red, Black, Grey और Diamond white जैसे कलर्स इस कार में दिये है।

Mahindra Scorpio

Mahindra Scorpio में अंदर और बाहर मिलते हैं कई फीचर्स-

अगर हम बात करें इस कार के फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने इस कार को मार्केट में काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. जिसमें अंदर और बाहर आपको अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते है. आइए जानते हैं :

अंदर के फीचर्स – 7 व 9 सीट्स का ऑप्शन, फोन कनेक्ट करने के लिए Android Auto/Apple car play, medium size touch screen infotainment system जो usb और aux के साथ आता है, automatic climate control system और पीछे बैठने वालों के लिए Ac Vents.

बाहर के फीचर्स – खतरनाक लुक व डिजाइन, Drls (Led), Taillamps (Led), 17 inch बड़े साइज के diamond cut डिजाइन वाले alloy wheels, side cladding लुक के लिए, आगे और पीछे के लिए वायपर, रियर ग्लास defogger और fog lamps.

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.