शुरू होने जा रही Mahindra Thar ROXX की बुकिंग, इस दिन होगी पहली सेल

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Mahindra Thar ROXX  : महिंद्रा की 5-डोर वाली थार Thar ROXX कि जल्द ही बुकिंग शुरू होने वाली है, वहीं बुकिंग शुरू होने के 1 हफ्ते बाद कंपनी इसकी डिलीवरी नहीं शुरू कर देगी।

जब भी ऑफ रोडिंग कार की बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) का आता है, महिंद्रा थार का अलग ही क्रेज है लोग इस एसयूवी के पीछे पागल हैं।

बता दे महिंद्रा थार अब तक 2-डोर में ही आती थी, इसमें पीछे बैठने के लिए फ्रंट सीट को आगे करके पीछे जाना पड़ता था, जिस वजह से इसे एक फैमिली कार के तौर पर नहीं देखा जाता था, लेकिन अब कंपनी ने इसका अपग्रेडिड वर्जन (Mahindra Thar ROXX) लॉन्च कर दिया है जो 5-सीटर वेरिएंट में आता है, वहीं अब जल्दी इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद इसे डिलीवर करना शुरू किया जाएगा।

कब शुरू होगी Mahindra Thar ROXX Online Booking-

पांच दरवाजे वाली नई थार की जल्द ही बुकिंग शुरू होने वाली है, बताया जा रहा है कि कंपनी 3 अक्टूबर 2024 से बुकिंग के दरवाजे खोलेगी, जिसके बाद महिंद्रा डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकेगा।

वही बुकिंग शुरू होने के करीब एक हफ्ते बाद 12 अक्टूबर 2024 से महिंद्रा Thar ROXX Delivery शुरू कर देगी।

Mahindra Thar ROXX की कीमत-

जानकारी के लिए आपको बता दे महिंद्रा ने थार रॉक्स को करीब 14 वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसमे डीजल और पेट्रोल वाले वेरिएंट व मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट शामिल है।

Mahindra Thar ROXX

बता दे इसके बेस वेरिएंट Thar ROXX MX1 RWD की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट Thar ROXX AX7L RWD Diesel AT के साथ 20.49 लाख रुपए तक चली जाती है।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.