38 Kmpl माइलेज के साथ मार्केट में लॉंच हुई Maruti Brezza CNG, बदल गए फीचर्स

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Maruti Brezza CNG : ऑटो मार्केट में आए दिन नए – नए फीचर्स के साथ फोर व्हीलर कंपनिया नई कार लांच करती रहती है।

देशभर की सड़कों पर मारुति कंपनी की कारे दौड़ रही है। इस कंपनी की कार लोग सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते है। इसकी गाड़ियां सबसे आकर्षक लुक वाली होती है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में ऑटो मार्केट में मारुति कंपनी ने Maruti Brezza CNG को मार्केट में पेश किया है। इस गाड़ी में आपको तगड़े फीचर्स मिलने वाले है।

Maruti Brezza CNG में पावरफुल इंजन भी दिया गया है। यह गाड़ी मार्केट में बवाल मचाने वाली है। तो चलिए जानते है दोस्तों नीचे आर्टिकल में इस गाड़ी की क्या होगी कीमत –

Maruti Brezza CNG look –
मारुति कंपनी के इस नए मॅाडल का लुक आपको सबसे घातक लुक देखने को मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस नए मॅाडल में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए हैं।
जो नए ग्रिल और फॉग लैंप्स काफी आकर्षित के साथ दिए गए है। इसका ओवरऑल लुक काफी बेहतरीन होने वाला है।
Maruti Brezza CNG Engine –

अगर इस गाड़ी में इंजन की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में दमदार इंजन मिलने वाला है। आपको इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो काफी जोरदार परफॉर्मेंस देता है।

आपको यह इंजन धिकतम पावर 103 PS है और टॉर्क 138 Nm करने में भी सफल होगा।

अगर इस गाड़ी में माइलजे की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में सबसे शानदार 38 Kmpl माइलेज मिलने वाली है। यह गाड़ी आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है।

इसी के साथ बता दें कि यह एक बार फुल टैंक करने पर लंबी दूरी तय कर सकती है।

Maruti Brezza CNG

Maruti Brezza CNG features –

मारुति की इस नई कार में आपको फीचर्स काफी घातक और खतरनाक देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने इस गाड़ी के फीचर्स काफी बेहतरीन दिए है जो लोगों को काफी अच्छे लगने वाले है।

इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए है।

इसके अलावा आपको इस गाड़ी में आरामदायक कैबिन मिलने वाला है। इस गाड़ी में आपको कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जैसे कि एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और हिल होल्ड असिस्ट आदि फीचर्स दिए गए है।

Also Read This :
केवल 80 हजार रुपये में घर लाएं New Tata Punch, 27 Kmpl की है माइलेज
Tata Punch को सीधे टक्कर देने आ रही Maruti Suzuki Hustler, कीमत होगी इतनी 
1 तारिख को मार्केट में आने वाली है Kawasaki Ninja 1100 घातक बाइक, गाड़ी जीतना बड़ा है इंजन

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.