Maruti Suzuki Dzire Facelift इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Maruti Suzuki Dzire Facelift : जैसा कि आप और हम सब जानते हैं कि भारतीय लोगों की सबसे पंसदीदा कंपनी Maruti है.

इस कंपनी की Dzire कार मिडिल क्लास लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि यह कार कम बजट में बाजार में आती है. कंपनी ने हाल ही में एलान किया हैं कि वह इस शानदार कार को मार्केट में नये अवतार में लॉन्च करने वाली है. Maruti Suzuki Dzire Facelift.

आइए जानते हैं इस कार के बारे में कि कब लॉन्च होगी और इसमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे-

अगर आप भी कम बजट में एक शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह कार मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है।

Maruti Suzuki Dzire Facelift Price – Rs. 7 lakhs

भारतीय बाजार में इस शानदार कार की कीमत 7 से 10 लाख रुपये के बीच होने वाली है. जो काफी बजट में भी है।

Maruti Suzuki Dzire Facelift Engine – 1.2 Litre Petrol

इंजन की बात करें तो Maruti कंपनी की इस कार में आपको 1.2 लीटर का पैट्रोल फ्यूल वाला इंजन देखने को मिलने वाला है. जो आपको 80bhp की पॉवर व 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki Dzire Facelift Variants – 4 variants

Maruti कंपनी के इस नये लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडल में आपको 4 शानदार वेरिएंटस देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं इन वेरिएंटस के बारे में :

  • Maruti Suzuki Dzire LXi
  • Maruti Suzuki Dzire VXi
  • Maruti Suzuki Dzire ZXi
  • Maruti Suzuki Dzire ZXi+

Maruti Suzuki Dzire Facelift Colors – 5 colors

कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि यह फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में 5 शानदार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा।

  • Silver
  • White
  • Red
  • Grey
  • Black

Maruti Suzuki Dzire Facelift Transmission – Both MT and AMT

मार्केट में यह कार Manual और Automatic Transmission के साथ लॉन्च होने वाली है।

Maruti Suzuki Dzire Facelift Fuel option – Petrol

अगर हम इस कार के फ्यूल ऑप्शन की बात करें तो इस कार में आपको सिर्फ Petrol ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Maruti Suzuki Dzire Facelift launch date – Sep 2024

लॉन्चिंग की बात करें तो यह शानदार कार भारतीय बाजार में इस साल 18 September 2024 को लॉन्च हो सकती है।

Maruti Suzuki Dzire Facelift Exterior and Interior features – 360 degree camera

जैसा कि हमने आपको खबर की शुरूवात में बताया था कि यह नये मॉडल भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. जिसमें आपको पहले से ज्यादा और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है. जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं :

Interior Features –

  • For AC – Automatic Climate Control System
  • For safe driving – Blind spot system
  • Camera – 360 degree
  • Infotainment System – 9 inch touch screen (Based on all new technology)
  • For phone connectivity – Android Auto and Apple Car Play system (both are wirless)

Exterior Features –

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार के बाहरी हिस्से में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया हैं लेकिन थोड़ा बौहत किया है. जिसके बारे में आपको लॉन्च होने पर पता लग जाएगा।

Also Read This –

  1. 36 kmpl वाली इस Maruti WagonR ने जीता लोगों का दिल, बहुत ही कम है कीमत
  2. बुलेट को पछाड़ने आ गई Yamaha XSR 155 घाकड़ बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Honda City की ये लग्जरी गाड़ी मचाएगी धमाल, Hyundai को कर देगी फेल

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.