36 kmpl वाली इस Maruti WagonR ने जीता लोगों का दिल, बहुत ही कम है कीमत

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Maruti WagonR : नमस्कार दोस्तों आप नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दें कि यह लेख आपके लिए जरुरी होने वाला है। इस लेख के जरीए आपको मारुति कंपनी की एक नई कार के बारे में हम आपको बताने जा रहे है।

बता दें कि मार्केट में फोर व्हीलर जानी मानी कंपनी मारुति ने अपनी नई कार Maruti WagonR को लॅान्च कर दिया है। इस गाड़ी में दोस्तों आपको एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन दिया गया है जो बेहतरीन माइलेज देने में सफल होगा। इसके लिए आपको बता दें कि अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो आप नीचे लेख में इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Maruti WagonR में मिलेंगे ये खास फीचर्स –

अगर इस गाड़ी में फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में सबसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जो आप लोगों को काफी पसंद आने वाले है। इसी के साथ आपको बता दें कि कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इस गाड़ी में कई सेफ्टी और एडवांस फीचर्स दिए है।

  1. Hill Hold Control
  2. 7.5 inch digital touch screen display
  3. Latest Sound Speaker
  4. Steering Mounted Audio
  5. Call and SMS Alert
  6. 4-speaker audio system with Apple CarPlay connectivity

Maruti WagonR Engine – दो इंजन ऑप्शन

मारुति की इस कार में इंजन का जिक्र करें तो आपको इस गाड़ी में सबसे पावरफुल इंजन मिलने वाला है। जो आपको टॅाप की स्पीड और माइलेज देने में सफल होगा। इसी के चलते बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी में दो पेट्रोल इंजन दिए है.

जो पहला पेट्रोल इंजन 1 लीटर का है जो 67bhp की पावर और 89nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होगा और दुसरा इंजन 1.2 लीटर क्षमता वाला जो 90bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम होगा। अगर इस गाड़ी में माइलेज की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में 36 Kmpl शानदार माइलेज मिलने वाला है। यह गाड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाली है।

Maruti WagonR Price – 7 लाख 30 हजार रुपये –

अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत आपको भारतीय बाजार में करीब 7 लाख 30 हजार रुपये तक की मिलने वाली है। इसी के साथ बता दें कि आप किसी पास के शोरुम में जाकर इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस गाड़ी में आपको एक नंबर की माइलेज मिल रही है तो आप इस गाड़ी को आज ही खरीदकर घर ले आएं।

Also Read this –

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.