Sandeep Newz Fast, New Delhi, New Honda Amaze : भारतीय कार बाजार में एक बार फिर से आग लगाने आने वाली हैं Honda कंपनी की नई वाली कार Amaze.
जैसा कि आप सभी को यह तो पता होगा कि यह कार मार्केट में पहले पुराने अवतार में आती हैं लेकिन कंपनी इस कार को जल्द ही मार्केट में नये लुक के साथ लॉन्च करने वाली है.
इस नये लुक में आपको पहले से ज्यादा और भी खास फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं इस लॉन्च होने वाली कार की कीमत कितनी होगी –
यह कार ऑफिस जाने वाले लोगों की मन पसंद कार है. जिसे कंपनी जल्द नये लुक में मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
New Honda Amaze Price – Rs. 7.50 lakhs
भारतीय बाजार में इस शानदार कार की 7.50 से 10 लाख रुपये के बीच होने वाली है।
New Honda Amaze Engine – 1.2 L
यह कार मार्केट में 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी. जो इस इंजन में आपको 89bhp की पॉवर और 110Nm का टॉर्क निकाल कर देगा.
कंपनी के कार की परफ़ॉर्मेंस को और भी ज्यादा बढाने के लिए इसके इंजन को Five Speed Manual और CVT ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा है।
New Honda Amaze Colors – Fabulous options
इस कार के कलर ऑप्शन की बात करें तो अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस कार में कई शानदार कलर्स देखने को मिल सकते है।
New Honda Amaze Variants – Total 4
इस नई वाली Honda Amaze कार में आपको कुल 4 शानदार वेरिएंटस ऑप्शन देखने को मिलने वाले है. जो होंगे :
-
New Honda Amaze S
-
New Honda Amaze SV
-
New Honda Amaze V
-
New Honda Amaze VX
New Honda Amaze Launch date – Dec 2024
कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि इस कार की अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई हैं लेकिन कहा जा रहा हैं यह कार इस साल 2024 के दिसंबर महिने में हो सकती हैं लॉन्च।
New Honda Amaze exterior and interior features – All updated
खबर शुरू करने से पहले हमने आपको बताया था कि यह कार मार्केट में पहले सी आती है. लेकिन कंपनी इस कार को जल्द नये लुक में लॉन्च करने वाली है. जिसमें आपको सभी नये ही फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके :
Interior features
-
Digital display for Infotainment system
-
Digital display for Instrument cluster
-
360 degree camera for safe car drive in the traffic
-
Level 2 ADAS system (Based on latest technology) for automatic driving
-
Climate control system for AC
-
AC Vents in rear also
-
For all car information in your phone Connected car technology
-
For attractive interior Ambient lights
-
Leatherette upholstery seats for more comfortable and driving on long trips
Exterior Features
कार के बाहरी फीचर्स की बात करें तो कार में बाहर की तरफ कुछ ज्यादा चेंजिस नहीं किया है. लेकिन जो किया हैं उसकी डिटेल्स लॉन्च होने पर ही मिलेगी।