New Rajdoot 350 मार्केट में करेगी वापसी, इस दिन होगी लॉंच

Sandeep Newz Fast, New Delhi, New Rajdoot 350 : मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं पुराने लोगों की सबसे पंसदीदा बाइक नये लुक में New Rajdoot 350. बताया जा रहा हैं कि यह बाइक भारत में बंद हो गई थी लेकिन फिर भी इस बाइक को काफी लोगों द्वारा पंसद किया जाता था.

जिसके चलते कंपनी जल्द इस दमदार बाइक को मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना लिया है. जिसकी लॉन्च डेट, कीमत और इसमें कितने cc का इंजन मिलेगा यह सब कुछ हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं-

अगर आप एक शानदार धाकड़ इंजन वाली खरीदने की सोच रहे हैं तो यह New Rajdoot 350 बाइक भारत में जल्द होने वाली हैं लॉन्च।

New Rajdoot 350 price and engine-

इन नई लॉन्च होने वाली बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 1 लाख 35 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है और साथ ही ये भी कहा जा रहा हैं कि अभी इस बाइक मार्केट में एक ही मॉडल लॉन्च होने वाला है. जो New Rajdoot 350 बताया जा रहा है.

इस बाइक में आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है. जो 350 cc का बताया जा रहा है. यह बाइक मार्केट में जल्द 5 स्पीड या 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ लॉन्च होगी. जो इंजन इस बाइक में 65 से 70 kmpl की शानदार माइलेज देने के लिए सक्षम रहेगा।

New Rajdoot 350 some attractive features-

New Rajdoot 350 में आपको तगड़ा लुक, 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, digital instrument console, digital speedometer, usb charging port for phone charging, led headlight, led drls, disc/drum brake और led left and right turn signals जैसे शानदार फीचर्स इस बाइक में आपको लॉन्च के समय दिखने वाले है।

New Rajdoot 350

New Rajdoot 350 coming soon in market-

जानकारी के हिसाब से आपको बता दें कि यह धाकड़ इंजन वाली बाइक मार्केट में जल्द होने वाली हैं लॉन्च लेकिन इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

New Rajdoot 350 expected colors –

कलर ऑप्शन की बात करें तो इस New Rajdoot 350 बाइक में आपको एक से ज्यादा कलर्स देखने को मिल सकते है. जो आपको इस बाइक लॉन्च के समय पता लग जाएगा।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.