Sandeep Newz Fast, New Delhi, Ola Electric S1 Air : ओला की ये इलेक्ट्रिक स्कूटी लंबी रेंज, एडवांस्ड फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है, यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको पूरे शहर का चक्कर लगवा सकती है।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर व्हीकल में ओला का सबसे ज्यादा दबदबा है, इसके इंडियन मार्केट में कई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर उपलब्ध है, जिनमें आधुनिक फीचर, शक्तिशाली मोटर और लंबी रेंज प्रदान करने वाली बैटरी दी जाती है। ओला के इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक Ola Electric S1 Air स्कूटी भी है।
Ola Electric S1 Air स्कूटी के फीचर्स-
ओला की इस ईवी स्कूटी में आकर्षक लुक के साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, 7 इंच टच स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्लॉक, एंटी थीफ अलार्म और डिजिटल टेकोमीटर की फैसिलिटी मिलेगी।
इस स्कूटी को आप ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और स्कूटी में मनचाहे गाने बजा सकते हैं। वही फोन से कनेक्ट होने के बाद इसकी डिस्प्ले में ही आपको कॉल और मैसेज के अलर्ट मिलते रहेंगे।
लंबी रेंज के साथ आती हैं Ola Electric S1 Air-
बता दे ओला की इस स्कूटी में 3 Kwh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, यानी एक बार चार्ज होने के बाद आप इसे पूरे शहर का चक्कर लगा सकते हैं, वही इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं।
बता दें इस बैटरी के साथ 8 साल की वारंटी मिलती है। ओला इलेक्ट्रिक S1 एयर महज 5.5 सेकंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 km/h की है।
कितनी कीमत हैं Ola Electric S1 Air की-
Ola Electric S1 Air Price के बारे में बात की जाए तो बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपए से शुरू होती है।
6 शानदार कलर्स देखने को मिलते हैं Ola Electric S1 Air में-
Ola कंपनी के इस शानदार स्कूटर में आपको Coral Glam, Silver, White, Blue, Stellar Blue और Neon जैसे शानदार कलर्स कंपनी ने दिये है।