Sandeep Newz Fast, New Delhi, PURE EV EPluto 7G : प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी एक शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी है जो 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और 60km/h की स्पीड से दौड़ सकती है, लेकिन इसकी कीमत 80 हज़ार रुपए से भी कम रखी गई है।
भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर व्हीकल में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, आज के समय में यहां एक रेंज में आपको सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएंगे.
आज मार्केट में एक ही प्राइस रेंज में इतने टू व्हीलर (Electric Scooter) उपलब्ध हैं कि आपको डिसाइड करना मुश्किल हो जाएगा कि कौन सा स्कूटर खरीदें।
वर्तमान समय में टीवीएस, ओला, बजाज और एथर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर तहलका मचा रहे हैं, लेकिन एक ऐसी भी कंपनी है जो सबसे कम प्राइस में शानदार स्कूटर (EV Scooter) दे रही है, जो इन सभी कंपनियों की स्कूटर को टक्कर दे सकता है।
Ola और TVS को टक्कर देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर-
बता दे यहां हम PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं, इस स्कूटर में आपको कई वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। इसके बेस वेरिएंट EPluto 7G CX के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.2 kW की रेटेड पावर वाली मोटर देखने को मिलेगी।
वहीं इसमें 1.8 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने में कहीं 4 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद 101 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है.
जबकि इसके टॉप वैरियंट EPluto 7G Max में 3.5 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है और यह 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
PURE EV EPluto 7G के कलर ऑप्शन-
मार्केट में EPluto 7G में आपको Red, Blue, White और Grey के साथ-साथ और भी कई शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
PURE EV EPluto 7G की कीमत-
बता दे PURE EV EPluto 7G की एक्स शोरूम कीमत 77,999 रुपए से शुरू होकर 1,14,999 रुपए तक जाती है।