Sandeep Newz Fast, New Delhi, Rajdoot 350 : भारत में बुलेट से पहले Rajdoot बाइक का काफी ज्यादा दबदबा रहा है। मार्केट में इस बाइक काफी सालों पहले कंपनी ने भेजना बंद कर दिया था।
लेकिन अब ग्राहकों की डिमांड पर ये बाइक फिर से मार्केट में Rajdoot 350 पेश होने वाली है। कंपनी ने Rajdoot 350 में सभी फीचर्स नई तकनीक के आधार पर अपडेट कर दिए हैं।
वहीं घातक इंजन के साथ जबरदस्त लुक इस बाइक में मिलने वाली है। इस लेख में हम आपको Rajdoot 350 के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में बताने वाले हैं।
Rajdoot 350 का घातक है डिजाइन –
आपको बता दें कि Rajdoot 350 का डिजाइन काफी खास रहने वाला है। कंपनी ने इस बाइक का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया है। अब हमें इस बाइक में एक धाकड़ लुक वाला फ्यूल टैंक, मस्त सी हेडलाइट, टेल लैंप समेत कई रंगों में हमें ये बाइक मिलने वाला है।
Rajdoot 350 में मिलेंगे घातक फीचर्स –
आपको Rajdoot 350 में काफी घातक फीचर्स मिलने वाले हैं। जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्लूय गेज, टेल लैंप, आगे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हमें मिलने वाला है।
Rajdoot 350 में है 348cc का इंजन –
आपको Rajdoot 350 में एक घातक पावर देने वाला इंजन मिलने वाला है। इस बाइक में हमें 348cc का एक इंजन मिलने वाला है। जो इसमें काफी ज्यादा पावर और स्पीड पैदा करने वाला है।
अगर आप इस बाइक पर लंबा सफर करते हैं तो आपको काफी अच्छा आनंद आने वाला है। वहीं इसका ब्रेकिंग सिस्टम इसको और भी ज्यादा खास बनाने वाला है। वहीं हमें Rajdoot 350 के इंजन में 75 Kmpl तक की माइलेज मिलने वाली है।
Rajdoot 350 की 1.06 लाख रहेगी कीमत –
Rajdoot 350 की लॉंचिंग को लेकर कंपनी ने बताया है कि इस बाइक को साल 2025 में लॉंच किया जाएगा। वहीं अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.06 लाख रुपये तक रहने वाली है।
Also read this –
-
मार्केट में बवाल मचाने आ गई नये लुक से साथ Bajaj Pulsar NS250, जानें कीमत
-
बुलेट का खात्मा करने आ गई Yamaha xsr 155, पावरफुल इंजन के साथ घातक है लुक
-
Fortuner को टक्कर देने आ रही है टाटा की New Tata Sumo, घातक है फीचर्स
-
गरीब लोगों के लिए आ गई New Yamaha RX100, 52 kmpl माइलेज के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन