जवान युवाओं के लिए लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350, मिलेगा धमाकेदार लुक

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Royal Enfield Hunter 350 : मार्केट में जवान युवाओं के लिए आ गई Royal Enfield कंपनी की धाकड़ बाइक Hunter 350. यह धाकड़ बाइक मार्केट में 3 मॉडल और 10 शानदार कलर्स के साथ लॉन्च हुई है.

जिसके बारे में आज हम इस खबर जानने वाले है. जैसे इस बाइक की कीमत कितनी होगी और इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे-

यह बाइक खास उन लोगों के लिए हैं जो अपने दोस्तों के सामने अपना टौरा जमाना चाहते है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।

Royal Enfield Hunter 350 price is Rs. 1,49,900-

इस धाकड़ बाइक की मार्केट में एक्स-शौरुम कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपये बताई जा रही है. कंपनी इस धाकड़ बाइक को मार्केट में तीन अलग-अलग मॉडल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.

पहला मॉडल Retro Factory कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपये, दूसरा मॉडल Metro Dapper कीमत 1 लाख 69 हजार 400 रुपये और तीसरा मॉडल Metro Rebel कीमत 1 लाख 74 हजार 400 रुपये बताई जा रही है।

Royal Enfield Hunter 350 engine is 349.32 cc-

Royal Enfield कंपनी की यह शानदार बाइक मार्केट में 349.32 cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई है. यह दमदार इंजन हमें 6100 rpm पर 20bhp की पॉवर व 4000rpm पर 26Nm का टॉर्क जनरेट करकें देता है.

कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. जिससे आपको इस बाइक को राइड करने में काफी मज़ा आने वाला है. माइलेज की बात करें तो यह बाइक 349.32 cc के इंजन में 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Royal Enfield Hunter 350 color options is total 10-

Royal Enfield Hunter 350 बाइक को कंपनी ने मार्कट में 10 शानदार कलर्स के साथ लॉन्च किया है. इन कलर्स से बाइक की लुक चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है.

जिसमें आपको कंपनी ने Grey, Ash, White, Orange, Green, Black, Silver, Blue, Red और Black-White जैसे शानदार कलर ऑप्शन इस बाइक में दिये है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 features is Single Channel ABS-

फीचर्स की बात करें तो Royal Enfield कंपनी की इस धाकड़ बाइक में आपको Single Channel Anti-Lock Braking System, front brake disc, rear brake drum, 17 inch spoke wheel, for bike infortamtion semi-digital instrument console, for total riding range in km digital odometer, for check speed of bike Analogue speedometer और Digital fuel gauge for fuel quantity check जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते है।

Also Read This-

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.