Sandeep Newz Fast, New Delhi, Simple Energy One : भारतीय मार्केट में आ गया OLA का धंधा बंद करने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर. Simple Energy One.
इस स्कूटर में आपको दमदार लुक और शानदार रेंज देखन को मिल जाती है और कहा जा रहा हैं यह स्कूटर सीधा OLA कंपनी को टक्कर देगा. तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी हर तरह की जानकारी. जैसे इसकी कीमत, इसमें फीचर्स और इसमें रेंज
यह स्कूटर शहर वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि आप इस स्कूटर को कहीं पर आस-पास ले जा सकते हैं जिससे आपका टाइम भी बचेगा और आप ट्रेफिक में भी नहीं फसोगे।
Simple Energy One price – Rs. 1 lakhs 66 thousands
आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में एक ही मॉडल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जो हैं Simple Energy One Standard. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 1 लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है।
Simple Energy One engine – Electric
Simple Energy One के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक बैटरी देखने को मिलती है. जिससे यह स्कूटर चलता है. यह बैटरी 4.5kwh की बताई जा रही है.
जो इस स्कूटर को 0 से 100 चार्ज करने के लिए 4 से 5 घंटे लेती है. रेंज की बात करें तो यह बैटरी इस स्कूटर में आपको 220km की देती है।
Simple Energy One colors – total 6 options
कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में 6 शानदार कलर ऑप्शन के साथ उतारा है. जिसमें 6 कलर हैं Black, Blue, White, Red, Silver और Matte white.
Simple Energy One features – Fully digital touchscreen display
जैसा कि इस स्कूटर के बारे में बताया जा रहा हैं कि यह OLA को टक्कर देगा तो आपको इसमें फीचर्स भी मस्त-मस्त देखने को मिलेंगे.
मार्केट में यह स्कूटर आपको full touch screen display (जो स्कूटर के बारे में जानने के काम आती है), digital instrument console, digital odometer और digital speedometer के साथ देखने को मिलता है.
कंपनी ने इस स्कूटर में फुल led सेटअप दिया है. जिसमें आपको Led वाली headlight, led वाली brakelight और led वाले left/right turn indicators देखने को मिल जाते है।