Tata Punch EV में मिलते है कई खास सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Tata Punch EV : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Tata कंपनी की कार काफी मजबूत होती है. जिसमें आपको काफी तगड़े सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है.

जिस वजह इस कंपनी की कारों को डिमांड बढ़ती जा रही है. जिसके चलते कंपनी ने मार्केट में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कि है. जो Tata Punch EV बताई जा रही है. आज हम आपको इस शानदार कार के बारे में बताने वाले हैं डिटेल्स से-

Tata कंपनी की यह कार मार्केट में काफी तगड़े फीचर्स और सेफ्टी के साथ आती है. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़े क्योंकि हम आपको इसमें बताने वाले हैं इस कार के बारे में।

Tata Punch EV की कीमत होगी 10 लाख रुपये –

कार मार्केट में Tata कंपनी की इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 4 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है. जो इस कार के टॉ वेरिएंट की है. इस कार को आप मार्केट में कुल 20 वेरिएंटस ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।

Tata Punch EV में मिलेगा इलेक्ट्रिक इंजन –

इंजन की बात करें तो इस कार इलेक्ट्रिक कार में आपको 2 अलग-अलग इलेक्ट्रिक बैटरी देखने को मिलती है. जो आपको अलग-अलग रेंज. पॉवर व टॉर्क निकाल कर देती है. आइए जानते हैं डिटेल्स से :

  • 25 kwh – 80bhp power – 114Nm torque – 320km range
  • 35 kwh – 120bhp power – 190Nm toqrue – 425km range

Tata Punch EV का लुक और डिजाइन –

यह कार आपको सेफ्टी फीचर्स के साथ लुक के मामले में भी बेस्ट बताई जा रही है. जिसमें आपको कंपनी की तरफ से तगड़ा डिजाइन देखने को मिलता है. इस कार के तगड़े डिजाइन के साथ कई कलर ऑप्शन भी मिलते है. जो Grey, White और Red के अलावा दो और है।

Tata Punch EV में मिलते हैं अंदर और बाहर कई शानदार फीचर्स –

Tata Punch EV कार में आपको कंपनी की तरफ से अंदर और बाहर की तरफ काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है. जिससे यह कार और भी शानदार दिखाई देती है।

बाहर के फीचर्स – Led वाले Fog lamps, आकर्षक डिजाइन के indicators, बारिश आने पर ऑटोमैटिक वॉयपर का सिस्टम, कार को चार्ज के आगे बीच में पोर्ट, ऑटो फॉल्ड orvms, Led वाली Headlights और Led वाले taillamps.

अंदर के फीचर्स – फोन चार्जिंग करने के लिए USB port type A, C/wireless, ventilated आगे वाली सीटस, digtal वाला infotainment system और instrument cluster और AC के लिए automatic climate conrtol system.

Tata Punch EV मिलते हैं दमदार सेफ्टी फीचर्स –

Tata कंपनी कार को मार्केट में सेफ्टी के लिए बेस्ट माना जाता है. जिसके चलते इस कार में आपको 4 पहियों में डिस्क ब्रेक, सेफ कार चलाने के लिए 360 degree camera, जहां दिखाई ना दे वहां के लिए blind spot system और electric power जो ऑटो हॉल्ड के साथ आती है।

Tata Punch EV photos –

Tata Punch EV

Also Read This –

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.