Sandeep Newz Fast, New Delhi, TVS Ronin : भारतीय बाजार में लॉन्च हुई सबसे फेमस कंपनी TVS की घातक लुक वाली बाइक TVS Ronin. कंपनी ने यह खास बाइक लड़को के लिए बनाई गई है. जिससे वह अपनी गर्लफ़्रेंड का दिल जीत सके.
मार्केट में यह घातक लुक वाली बाइक 4 अलग-अलग वेरिएंटस के साथ लॉन्च हुई. जिसकी चारों की कीमत और फीचर्स के बारे में हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं तो जुड़े रहे इस खबर के साथ आखिर तक इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जानने के लिए-
TVS Ronin price and variants-
मार्केट में TVS कंपनी की इस बाइक की कीमत 1 लाख 49 हजार 200 रुपये बताई जा रही है. जो इस बाइक के बेस मॉडल की एक्स-शौरुम कीमत है.
कंपनी ने इस घातक लुक वाली बाइक को 4 वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें पहला वेरिएंट SS – Single Channel ABS कीमत 1,49,200 रुपये, दूसरा वेरिएंट DS – Single Channel ABS कीमत 1,56,700 रुपये, तीसरा वेरिएंट TD – Dual Channel ABS कीमत 1,68,900 रुपये, चौथा और आखीरि वेरिएंट TD Special Edition कीमत 1,72,700 रुपये ।
TVS Ronin price color options and engine-
TVS कंपनी की यह बाइक मार्केट में Red, Black, Blue, Grey और Orange जैसे शानदार कलर्स के साथ देखने को मिलते है. इस बाइक में आपको 225 cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है.
जो मार्केट में 20bhp पॉवर और 19Nm टॉर्क के साथ देखने को मिलता है. वही इस बाइक माइलेज के बारे में जानें तो यह इंजन 41kmpl की माइेलज निकालता है. इस दमदार इंजन को कंपनी 5 speed manual transmission system के साथ जोड़ा गया है।
TVS Ronin all features and braking system-
TVS Ronin बाइक में आपको कंपनी की तरफ से Single Channel ABS (Antilocking Braking System) देखने को मिलता है. जिसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता है.
कंपनी ने इस बाइक में काफी एडवांस टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स दिये है. जिससे इस बाइक ने मार्केट में बवाल मचा रखा है. TVS कंपनी ने इस बाइक में आपको fully digital (speedometer, instrument console, odometer, fuel gauge), Led headlight, Led brake light और Led turn signal light जैसे एडवांस फीचर्स दिये है।