Sandeep Newz Fast, New Delhi, TVS Star City Plus : भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में लेकर आई TVS कंपनी अपनी यह कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक TVS Star City Plus. TVS कंपनी की यह बाइक आपको मार्केट में कम कीमत में देखने को मिलती है.
जिसमें आपको कंपनी ने दमदार माइलेज दी है. अगर आप भी इस बाइक के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़े क्योंकि हम आपको बताएंगे इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-
TVS Star City Plus की कीमत होगी 74 हजार 600 रुपये-
TVS कंपनी के यह बाइक आपको मार्केट में 74 हजार 600 रुपये की कीमत के साथ देखने को मिल जाती है. इसके अलावा आपको यह बाइक दो और कीमतों के साथ मार्केट में देखने को मिलती है.
जो इस बाइक के और मॉडल की है. कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में कुल 3 मॉडल के साथ लॉन्च किया है. जिसमें पहला Star City Plus Mono Tone कीमत 74 हजार 600 रुपये, दूसरा Star City Plus Dual Tone कीमत 74 हजार 700 रुपये और तीसरा Star City Plus Disc कीमत 78 हजार 400 रुपये।
TVS Star City Plus में मिलेगा 109 cc का इंजन-
इस शानदार बाइक में आपको 109 cc का इंजन देखने को मिलता है. जो मार्केट में 4 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है. इस बाइक की पॉवर भी शानदार बताई जा रही है.
जिसमें आपको 8bhp पॉवर व 8.7Nm टॉर्क देखने को मिल जाता है. जैसे कि हमने आपको बताया था कि इस बाइक में आपको दमदार माइलेज देखने को मिलती है. जो 69kml की बताई जा रही है।
TVS Star City Plus के मार्केट में आते हैं 7 कलर ऑप्शन-
TVS कंपनी की यह शानादार बाइक मार्केट में 7 शानदार कलर ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें आपको Black with Red, Black with Blue, Blue with Silver, Grey with Black और Black with Red जैसे कलर्स देखने को मिलते है।
TVS Star City Plus में मिलते हैं कई शानदार फीचर्स-
भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में यह बाइक आपको drum/disc brake, semi-digital instrument console, digital odometer, digital speedometer और digital fuel gauge के साथ देखने को मिलते है.
कंपनी ने इस बाइक में लाइटिंग के लिए Led headlight, Halogen brake light और Halogen left and right turn signal दिया गया है।