Sandeep Newz Fast, New Delhi, Yamaha Rajdoot 350 : यामाहा की राजदूत 350 बाइक की जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीदें हैं, इस बाइक में 347cc यह दमदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर मिलने की संभावनाऐं है।
यामाहा की बाइकों ने भारतीय ग्राहकों को हमेशा ही दीवाना बनाया है, 80- 90 के दशक से लेकर अब तक यामाहा की बाइकों का मुकाबला कोई नहीं कर पाया है, जहां 90 के दशक में यामाहा की आरएस 100 (Yamaha RX 100) और राजदूत 350 (Yamaha RD 350) जैसी बाइकों ने दीवाना बनाया था,
वहीं अब इसकी स्पोर्ट बाइके दुनियाभर में छाई हुई है, हालांकि बढ़ते समय के साथ यह बाइके खुद को अपग्रेड नहीं कर पाई, जिससे बाद इन्हें बंद करना पड़ा। लेकिन अब माना जा रहा है कि कंपनी अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक यामाहा राजदूत 350 को फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है।
नए लुक के साथ आएगी Yamaha RD 350-
बता दे साल 2015 में यामाहा ने अपनी RD 350 मोटरसाइकिल को इंडियन मार्केट से डिस्कनेक्ट कर दिया था, लेकिन अब इसके कमबैक की उम्मीदें है। माना जा रहा है कि यामाहा आरडी 350 पहले से ज्यादा आक्रामक लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी।
Yamaha RD 350 में मिलेगा 347cc का इंजन-
यामाहा की इस मोटरसाइकिल में 347cc का इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो 30.5 bhp की पावर और 32.3 Nm का पीक जनरेट कर सकता है।
यामाहा राजदूत 350 बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ी जा सकती है और यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।
Yamaha RD 350 की कीमत और लांचिंग की संभावनाएं-
अगर अफवाहों की माने तो यामाहा की इस मोटरसाइकिल को 2 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन आरडी 350 साल 2025-26 में आ सकती है।