85 kmpl माइलेज वाली Yamaha RX100 मिलेगी अब जमा सस्ती, आ जाएगी 80s की याद

Sandeep Newz Fast, New Delhi, Yamaha RX100 : इस समय भारत में यामाहा की सबसे फेवरेट बाइक Yamaha RX100 को लेकर बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने Yamaha RX100 की लॉंचिंग को लेकर खुलासा कर दिया है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस समय हमें Yamaha RX100 में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में आपको काफी घातक फीचर्स, लुक और दमदार इंजन मिलने वाला है।

आज इस लेख में हम आपको Yamaha RX100 के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में बताने वाले हैं।

Yamaha RX100 को कंपनी अगले साल जनवरी माह में लॉंच करने का प्लान कर रही है। कंपनी ने इस बाइक में फीचर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर बदलाव किया है। इस बाइक में आपको एक पावरफुल इंजन मिलने वाला है।

Yamaha RX100 में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल –

आपको Yamaha RX100 में काफी घातक फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, मैसेज अलर्ट, स्टैंड अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाईंट, ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी समेत स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी के फीचर्स मिलने वाले हैं।

वहीं हमें इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, ट्यूबलैस टायर, अलॉय व्हिल्स मिलने वाले हैं।

Yamaha RX100 में मिलेगा 110CC का इंजन –

आपको Yamaha RX100 में एक 110cc का एक पावरफुल इंजन मिलने वाला है। इस इंजन में आपको घातक पावर मिलने वाली है। जिसमें आपको अच्छी माइलेज के साथ पावर मिलने वाली है।

इस बाइक को सिंगल सिलेंडर एयर कूलिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस इंजन की माइलेज 85 Kmpl तक की रहने वाली है।

Yamaha RX100 की कीमत रहेगी 1.05 लाख रुपये –

अगर आप Yamaha RX100 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये में मिलने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की लॉंचिंग को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है।

Also Read this –

  1. iPhone को फेल कर देगा Redmi Note 14 Pro Max 5G, 205MP का मिलेगा कैमरा

  2. 32 kmpl माइलेज वाली 3.96 लाख रुपये में मिलेगी नई Maruti Alto K10

  3. केवल 9000 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर लाएं 82 Kmpl वाली Honda SP 125

  4. KTM और Yamaha के छक्के छुड़ा देगी Bajaj Dominar 400, टॉप स्पीड सुन आने लगेंगे चक्कर

I am Sandeep Kumar, the owner of Sandeep Newz Fast. I am writing on Automobile and Government Schemes past 5 years. In past I am working with Amar Ujala, Dainik Jagran and India TV also.